आजमगढ़ 20 अप्रैल 22
पत्रकार राजकुमार जायसवाल के माता जी का निधन।
बैसवारा न्यूज़ के पत्रकार श्री राजकुमार जायसवाल के माता जी का निधन हो गया दाह संस्कार मंगलवार को सुबह सरयू के पावन तट दोहरीघाट पर संपन्न हुआ।
राजकुमार के पिता श्री जगदंबा जायसवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाईयों में माने जाते हैं तथा उनकी पत्नी 77 वर्शीय जो गृहिणी रही है,अपने पीछे 4 पुत्र और 3 पुत्रियों की मां रही है, भरा पूरा परिवार रहा है,शोक में पूरा नगर डूबा हुआ है,उनके निवास पर पहुंचने वालॉ ने बताया कि परिवार में अपूरणीय क्षति हुई है।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद