क्षेत्राधिकारी कैसरगंज द्वारा थाना हुजूरपुर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी गण की गोष्ठी करते हुए उच्च अधिकारीगण द्वारा दिए गए निर्देश से सभी को अवगत कराते हुए आगामी त्यौहार ईद के संबंध में छोटी सी छोटी बातों को संज्ञानित होकर बीपीओ द्वारा तत्काल अटेंड करते हुए संज्ञान में लाने की बात बताई तथा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में 5 वर्ष के लुटेरों, नकबजन व चोरों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उनका डोजियर तैयार करने तथा गोकशी पर अंकुश लगाने हेतु गोकशो की सतत निगरानी रखने के साथ-साथ उनका भी डोजियर तैयार करना तथा एचएस की निगरानी करते हुए जो एचएस प्रदेश में है उनका पूरा पता परिवार से ज्ञात कर मोबाइल नंबर से बात करते हुए जरिए व्हाट्सएप कॉलिंग कर सही लोकेशन जानकारी करने के साथ-साथ आज बीट बुक में सभी प्रविष्टियां अध्यावधिक करते हुए चेक किया गया तथा विगत समय में एचएस के संबंध में जिनकी मृत्यु हो गई है खाका नष्ट करने हेतु नियमानुसार आदेश प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी के उपस्थिति में 7hs जिनका नाम क्रमसः 1- सरदार सिंह 2- महाराजदिन 3- जगरनाथ 4-रामगुलाम 5-मालिक 6-परमात्मा तथा 7- एचएस अमृतलाल का खाका अपने स्वयं की उपस्थिति में नष्ट कराया । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN न्यूज 24 बहराइच , 8081466787 , हम हर पल आपके साथ ।





Updated Video