प्रत्येक न्याय पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव होगा आयोजित : महेंद्र कुमार

आजमगढ़ 20 मई 2022
आगामी 1 अगस्त को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा एक साथ प्रस्तावित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को शानदार तरीके से मनाए जाने की मंशा से शुक्रवार को आजमगढ़ स्थित सर्किट हाउस में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग आजमगढ़ मंडल की एक बैठक मंडल अध्यक्ष डॉक्टर बजरंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को न्याय पंचायत स्तर पर मनाने की विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की गई।
मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महेंद्र कुमार जी ने कहा मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए लाखों की संख्या में हमारे देश के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं । उनकी त्याग और शहादत को जन जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने यह निर्णय लिया है आने वाले 1 अगस्त को प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक अच्छे विद्यालय का चयन करके उस पर इस कार्यक्रम को मनाया जाए । आजादी के लिए अपने देश के लाखों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उसी आजादी के लिए उनको याद करते हुए समस्त जनमानस को जीना सिखाया जाए। श्री कुमार ने कहा कि आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों मऊ, बलिया और आजमगढ़ में सर्वप्रथम आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी हेतु जनपद स्तरीय आयोजन समिति बनाई जाए तथा इस आयोजन समिति के प्रत्येक सदस्य को ब्लॉक स्तर पर प्रभारी नियुक्त किया जाए। इसके पश्चात ब्लॉक स्तर पर भी आयोजन समिति बनाई जाए तथा ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति के सदस्यों को न्याय पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत प्रभारी को यह तय करना होगा कि उनके न्याय पंचायत में जो सबसे अच्छा विद्यालय हो उस पर आगामी 1 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उस न्याय पंचायत मे निवास करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को अथवा सेना में शहीद जवान के परिजन को सम्मान पूर्वक आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाए। श्री कुमार ने कहा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में एक साथ एक ही दिन प्रत्येक न्याय पंचायत पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के पश्चात प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर आजादी के अमृत महोत्सव का जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ को छोड़कर शायद ही कोई ऐसा शिक्षक संगठन होगा जो राष्ट्रहित में इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने का विचार रखता हो। उन्होंने मंडल के समस्त पदाधिकारियों को अपनी पूरी क्षमता से इस कार्यक्रम में जुटने का आवाहन किया।
इस अवसर पर मंडल संगठन मंत्री अरविंद कुमार आर्य, जिला संयोजक बलिया राजेश सिंह, प्रमोद सिंह, पिंकू उपाध्याय, शैलेन्द्र प्रताप,विजय राय, धनञ्जय सिंह , रासबिहारी यादव, अमित सिंह, सुजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री अनिल कुमार वर्मा ने किया।

रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी एक पहल के साथ फादर्स डे पर करेगा सर्वश्रेष्ठ पिताओं को नमन

    Press release *मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता सहित 11 महानुभावों को आज होटल लेमन ट्री में मिलेगा बेस्ट फादर अवार्ड* *अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी…

    आगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंका

    Follow us on →      Updated Video Subscribe to my channel  

    Leave a Reply