आजमगढ़ 10 जून 2022
आजमगढ़ जनपद के कस्बा लालगंज के (छावनी) में श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ट्रैक्टर का शुभारंभ हुआ।
शोरूम का शुभारंभ महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी लिमिटेड वाराणसी जोन के एरिया मैनेजर सत्य प्रकाश जी एवं टेरिटरी मैनेजर श्री जितेंद्र तिवारी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रीजनल मैनेजर श्री संतोष कुमार सिंह व श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स के प्रोपराइटर श्री श्रेष्ठ जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किसानों के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर को समर्पित किया उक्त अवसर पर श्रेष्ठ ट्रेक्टर के प्रोपराइटर श्री श्रेष्ठ जायसवाल ने आए हुए सभी क्षेत्रीय किसानों व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों का स्वागत और अभिनंदन किए तथा एक वार्ता में श्री श्रेष्ठ जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में महिंद्रा ट्रैक्टर से संबंधित किसी भी समस्या के लिए हम हमेशा तैयार रहते हैं और पूर्व में भी हम आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज कस्बा में 2012 से अनवरत सेवा दे रहे हैं उसी क्रम में हमने लालगंज के भी व्यापारियों किसानों को हम वह सुविधा देना चाहते हैं डोर स्टेप सर्विस की प्रमुखता से बात कर रहे थे,और फाइनेंस से संबंधित सभी सुविधा कम ब्याज दर पर ट्रैक्टर लोन देने का वादा किए।
उक्त अवसर पर श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स के मैनेजर श्री आदित्य नारायण वर्मा, सिनोद यादव, वरिष्ठ सेल्स एग्जीक्यूटिव पांचू यादव अंबिका यादव जयप्रकाश यादव उमेश यादव मयंक पांडे राम विनय यादव हरेंद्र यादव विपिन शुक्ला कृषि के वैज्ञानिक विजय बहादुर यादव, सीसीएम एवं कटौली निवासी फहद अहमद,प्रधान धीरेंद्र सिंह,राकेश राजभर,पंकज सिंह, बाबा रब्बानी, बाबू भाई,श्री विशाल जायसवाल जी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एरिया मैनेजर श्री दयानंद मिश्र दीपक सिंह इंडसइंड बैंक के टी एम श्री कुलदीप सिंह, श्री रजनीश सिंह संदीप गुप्ता टीवीएस के टी एम श्री दुष्यंत सिंह किसान फाइनेंस के संदीप प्रजापति,संतोष यादव, विकी सिंह,आदि गणमान्य की उपस्थिति में तीन ट्रैक्टर की बिक्री किया गया तथा दो ट्रैक्टर की बुकिंग लिया गया।
अंत में श्री श्रेष्ठ जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का पुनः आभार व्यक्त किया।
ब्यूरो चीफ
आजमगढ़
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद