दहगांव की राशनडीलर द्वारा लोगों के साथ की जा रही घटतोली, ग्रामीण लोग हुए परेशान।
छाता क्षेत्र के नजदीकी गांव दहगांव में राशन डीलर की मनमानी और दबंगई से गांव के लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं।लेकिन राशन डीलर लोगों की इस मजबूरी का खूब फायदा उठा रहे हैं। कोटेदार राशन में कटौती कर कर रहे हैं। आरोप है कि गांव दहगांव की राशन डीलर सुनीता लोगों को पूरा राशन नहीं दे रही है। यूनिट में कटौती कर राशन बांटते हैं और विभाग में इसकी कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है।
कोटेदारों की मनमानी से लोग परेशान हैं। सरकार की तरफ से फ्री में मिलने वाला राशन लोगों को पूरा नहीं मिल पा रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि डीलर हर परिवार के राशन कार्ड 2 से 3 किलो राशन में कटौती कर रहा है। जब डीलर से कम राशन देने के बारे में पूछा जाता है तो जवाब मिलता है कि अगली बार मत आना और डरा धमका कर लोगों को भगा दिया जाता है।
राशन डीलर की दबंगई को देखते हुए कुछ लोग तो कम राशन लेकर ही घर को लौट जाते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि राशन बांटने में डीलर द्वारा कोई पारदर्शिता नहीं है। जहां सरकार द्वारा हर पात्र गृहस्थी को पूरा राशन देने की बात कही जा रही है। आला अधिकारियों और राशन डीलरों की सांठगांठ के चलते लोगों को कम राशन राशन डीलरों द्वारा दिया जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि आला अधिकारी इस और राशन डीलरों पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर राशन डीलर इसी तरह लोगों के हक को डकारते रहेंगे।
रिपोर्ट – विष्णु कुमार
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें। मोबाइल नंबर –8279987958
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद