घर मे नहीं किन्तु स्कूल प्रांगण में मनाई हरियाली तीज

आगरा (अर्जुन रौतेला)। 30 जुलाई 2022 हरितालिका पर्व यानि हरियाली तीज का आयोजन किड्स वनस्थली स्कूल में रंगारंग तरीके से आयोजित किया गया।

विद्यालय में सभी शिक्षिकाओं ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला, व कुछ प्रश्न पूछे, जिसमें सभी ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया, इस पर्व में हरे रंग की थीम भी रखी गई।
जिसमें सभी अध्यापिकाओं ने हरे रंग के परिधान पहने वह तरह तरह के खेल खेले, हरियाली तीज के इस पर्व पर विद्यालय के चेयरमैन वी.के. मित्तल, मनीष मित्तल ने सभी शिक्षिकाओं को प्रथम, द्वितीय, व तृतीय घोषित किया और टीम को उपहार प्रदान किया।
जिसमें रीना, स्वाति, प्रधानाध्यापिका सुनैना, कोऑर्डिनेटर नूपुर, राखी, मनीषा, मीनाक्षी, सविता, साधना, रंजना, नीलम, तनु, पूजा, नेहा, ममता सुनीता, गीता, दीक्षा, शिवानी आदि अध्यापिकाओं की सहभागिता रही।
Updated Video




Subscribe to my channel







