आगरा (अर्जुन रौतेला)। 6 अगस्त 2022 को आगरा ऑर्थोपेड़िक सोसाइटी के सचिव डॉ० शशिपाल सड़ाना ने रवि ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट के छात्र/छात्राओं को डॉ० प्रभात सिंह, डॉ० गौरव राजपाल के सहयोग से सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार व बेसिक लाइफ सपोर्ट कैसे दिया जाये, इसके बारें में प्रदर्शन कर समझाया।
उक्त कार्यक्रम में आगरा शहर के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अशोक विज, डॉ० मुकेश गोयल, डॉ० संजय धवन, डॉ० सार्थक गुप्ता, डॉ० सीपी पाल आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वहाँ उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा बाइक से जन-जागरुकता रैली निकाली गई।
इससे पूर्व पालीवाल पार्क में “जान है तो जहान है” की थीम पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक की वहाँ उपस्थित लोगों ने जमकर प्रशंसा की।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।