
आगरा (अर्जुन रौतेला)। आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा के कलाकृति होटल में आयोजित “डांस का सरताज” में शहर की 6 वर्षीय बालिका मन्नत बघेल ने फ़र्स्ट रनरप का खिताब जीता।
इस प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप पुनीत पाठक रहे, जो कि बोलिबुड की फिल्म एबीसीडी में कार्य कर चुके है, तथा इंडिया’स बेस्ट डांसर के विजेता भी रहें हैं।
कार्यक्रम का संचालन अमित तिवारी ने किया।
निर्णायक मंडल 6 वर्षीय मन्नत बघेल के शरीर तोड़ डांस को देखकर दाँतों तले ऊँगली दबा ली, तथा खड़े होकर ताली बजाकर हौसला अफजाई की।
मन्नत बघेल के फ़र्स्ट रनरप बनने पर उनके साथ आई उनकी मम्मी कमलेश बघेल ने कहा कि मनन्त बहुत ही मेहनती व कर्मशील लड़की है, जो अपने लक्ष्य को लेकर काफी सजग रहती है, तथा लगातार 4 -4 घन्टे का अभ्यास करती है।
निश्चित रूप से मनन्त का जीतना हमारे परिवार के साथ ही सम्पूर्ण आगरा के लिये गर्व की बात है।





Updated Video