आगरा (श्रुति अग्रवाल)। आज 8 अगस्त 2022 को लव कुश हाई स्कूल बलकेश्वर के प्रांगण में आगरा की जिला अध्यक्ष श्रीमती बबीता गोयल एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासभा के शीर्ष नेतृत्व का स्वागत सम्मान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि आगरा की धरती पर पहली बार आगमन पर राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विवेक शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा ने मां भारती एवं सरस्वती की चित्रों पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके की।
जिसमें बबीता गोयल ने आगामी 75 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा लगाकर एकता व अखंडता का परिचय देना है।
राष्ट्रीय हिंदू महासभा की आगरा जिला अध्यक्ष श्रीमती बबीता गोयल ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा वह हथियार हैं जिसके माध्यम से हम किसी भी परेशानी को काट सकते हैं अथवा समाप्त कर सकते हैं। इसी के तहत आज के कार्यक्रम में जो छात्र हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80 परसेंट से ऊपर अंक प्राप्त किए थे, उनको मेडल व ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती बबीता गोयल एवं महानगर अध्यक्ष पूजा अग्रवाल एवं उनकी संपूर्ण टीम ने बड़े ही मनोहारी रूप से बनाई।
जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी, डांस,सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें उत्कर्ष प्रदर्शन करने वालों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद