
वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं।
जिन्दा रहना है तो पेड़ लगाकर, सरंक्षित करना होगा।
आगरा (अर्जुन रौतेला) विकास खण्ड खंदौली परिसर में वन विभाग आगरा द्वारा 08 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हरिशंकरी सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा बरगद , पीपल व पाकड़ का पेड़ लगाकर किया, तथा उक्त पेड़ों के बारे बताते हुए कहा कि यह सामाजिक, प्राकृतिक एवं धार्मिक रूप से भी मनुष्य जाति के लिए अत्यंत आवश्यक है, अन्य वृक्षों की अपेक्षा इन तीनों प्रकार के वृक्षों की ओक्सिजन देने की क्षमता अधिक होती है।
कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने अपनी ब्लॉक एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से पेड़ों को संरक्षित किए जाने व पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर रामवंत बीडीओ , अंकित सिंह वन दरोगा, जितेंद्र सिंह वनरक्षक , गोविंद अग्रवाल, अनुज उपाध्याय व समस्त ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Updated Video