वृक्षारोपण से अधिक हो सरंक्षण : शर्मा

वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं।

जिन्दा रहना है तो पेड़ लगाकर, सरंक्षित करना होगा।

आगरा (अर्जुन रौतेला) विकास खण्ड खंदौली परिसर में वन विभाग आगरा द्वारा 08 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हरिशंकरी सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा बरगद , पीपल व पाकड़ का पेड़ लगाकर किया, तथा उक्त पेड़ों के बारे बताते हुए कहा कि यह सामाजिक, प्राकृतिक एवं धार्मिक रूप से भी मनुष्य जाति के लिए अत्यंत आवश्यक है, अन्य वृक्षों की अपेक्षा इन तीनों प्रकार के वृक्षों की ओक्सिजन देने की क्षमता अधिक होती है।

कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने अपनी ब्लॉक एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से पेड़ों को संरक्षित किए जाने व पौधे लगाने की अपील की।

इस अवसर पर रामवंत बीडीओ , अंकित सिंह वन दरोगा, जितेंद्र सिंह वनरक्षक , गोविंद अग्रवाल, अनुज उपाध्याय व समस्त ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    पीडब्ल्यूडी का पुराना पुल धंसा

      पीडब्ल्यूडी का पुराना पुल धंसा, पुल क्षतिग्रस्त हालत में गुजर रहे हे लोग, जर्जर पुल से सैकड़ों वाहनों की आवाजाही से बड़ी घटना की संभावना, पुलिस ने बेरीकेट लगा…

    थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी चौकी का मामला

    थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी चौकी का मामला । अर्धरात्रि समय लगभग 1:30 बजे बोदला बिचपुरी मार्ग मोती हॉस्पिटल के समीप पेट्रोल पंप पर पिंटू पुत्र नंदकिशोर उम्र 24…

    Leave a Reply