कोरोना के समूल नाश की मंगल कामना के साथ, एक सितंबर से आस्था पब्लिक स्कूल खोला गया
—————————-
आगरा ।( कपिल गौतम )शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना काल के बाद १ सितंबर से आस्था पब्लिक स्कूल सहाई प्रथम दिन खोला गया । इस दौरान भारतीय परंपरा अनुशार बच्चों का रोली चावल से तिलक किया गया और कलावा बांध कर मां सरस्वती से कोरोना के समूल नाश की मंगल कामना की गई ।
पूजा बंदना के पश्चात बच्चों को कक्षा में प्रवेश दिया गया जहां संस्था के निदेशक सचिन त्यागी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और साथ में मां सरस्वती का पूजन वंदन किया गया और कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत दी । तथा साथ में सभी बच्चो बचाव के बारे में जागरूक किया ।
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की आंशका के चलते स्कूल खोले जाने को लेकर विशेषज्ञों की एक राय नहीं है, देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के डॉक्टर ने स्कूल खोले जाने का फैसला सही ठहराया है, अब देखने वाली बात होगी कि सरकार का निर्णय सही साबित होता है या नहीं ।
इस दौरान ममता सागर , अंशु ,
मैडम , अमरदीप , गजेंद्र पाल, सोनू सोलंकी वीरेंद्र सोलंकी आदि समस्त स्टाफ ने सभी बच्चों को ट्रांसपोर्ट के नियम के बारे में समझाया और उनको शुभकामनाएं दी ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद