
आगरा (अर्जुन रौतेला)। आज दिनांक 30/08/22 को बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद हरिपर्वत आगरा में पिडीलाइट इंडस्टरीज की प्रशिक्षिका अंशु जादौन रहेजा द्वारा आर्ट प्रतियोगिता के तहत विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं बेहद कम लागत द्वारा वर्ली आर्ट व मोल्डिट वर्क को पेपर बैग, सी डी द्वारा पेंटिंग का कार्य करवाया।
अन्य प्रतियोगिता में किले द्वारा गणपति बनवाना, वेस्ट सीडी द्वारा डिजाइन बनाना, बेस्ट पेपर बैग पर बहुत ही कलात्मक डिजाइन को समस्त बच्चों को उकेरना बताया।
सभी बच्चों ने पूर्ण मनोयोग से सीखा एवम अपने हाथों से बनाया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं यूटा जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बेहतरीन पेंटिंग करने वाले छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया साथ ही पिडीलाइट इंडस्टरीज एवं प्रशिक्षिका अंशु जादौन रहेजा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आगरा जनपद के प्रत्येक विद्यालयों में करवाएंगे जिससे आगरा जनपद में बच्चे कम लागत द्वारा कला के प्रति रुचि पैदा कर सकें।





Updated Video