गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी गुजरात बंद के आह्वान आज रोज सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा हर वार्ड में सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक लोगों से विनती कर गुलाब का फूल देते हुए बंद को सफल बनाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन बंद को सफल ना होने देने पर कांग्रेसियों ने उग्र विरोध करते हुए भाजप डरती है और पुलिस को आगे करती है के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम में सूरत शहर के प्रमुख हसमुख भाई देसाई भूपेंद्र भाई सोलंकी अशोक भाई पीपली धनसुख भाई राजपूत हरीश भाई सूर्यवंशी अशोक भाई कोठारी प्रिंस पांडे अवधेश सिंह राजपूत हरिश परमार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और लोगों से आग्रह कर चाय पान गले दुकाने बंद की करने की विनती कीटी एन news 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 55419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद