
*घटतौली से बाज नहीं आ रहे कोटेदार*
*ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप*
उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के शिवपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबरपुर का मामला आया सामने जहां पर कोटेदार पप्पू पर ग्रामीणों ने लगाया घटतौली का आरोप ,, कोटेदार द्वारा मनमानीपूर्ण रवैये से बिना किसी भय के सरकारी गल्ले का वितरण करता है । अंतोदय कार्ड पर 35 किलो की जगह 28 किलो राशन वितरण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि हर कार्ड पर प्रति यूनिट 3 या 4 किलो गल्ला ही हमें मिलता है बाकी जब कोटेदार से इस बारे में बात करते हैं तो कोटेदार हमारे साथ बदसलूकी करके हम को भगा देते हैं इस बारे में कई बार हमने संबंधित अधिकारी को सूचना दी है लेकिन अधिकारी कोटेदार के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं करते इससे लगातार कोटेदार की और दबंगई बढ़ती जा रही है देखना यह है कि एक न्यूज़ चलने के बाद में संबंधित आला अधिकारी इस कोटेदार पर क्या कार्रवाई करते हैं जनता को इंसाफ मिलता है या नहीं यह अधिकारी के ऊपर निर्भर है ,, क्या कोटेदार के साथ या योगी सरकार जनता के साथ है की मंशा पर उतरते है खरे ,,। या ,,,,, खबर चलाने वाले पत्रकार को जांच में बताते है वाइट सब झूठी ,,,,, देखना है अब होता है क्या ग्रामीणों को मिल पायेगा न्याय ,,। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच ,, 8081466787 ,,।





Updated Video