मुढ़ी जहाँगीरपुर प्रकरण : क्या असमाजिक तत्वों द्वारा षडयत्ंत्र रचा?

रात में जिन टेन्ट व साउंड को रोका जा रहा था, सुबह तक ऐसा क्या हुआ, जो महापंचायत हुई?

प्रशासन पर दबाब बनाकर निर्दोषों को फसाने की पृष्ठभूमि का हिस्सा हो सकती है यह महा पंचायत!

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का नारा देने वाली पार्टी का यह कैसा न्यायधर्म?

महापंचायत के समापन के बाद इतना तो साफ हो ही गया है कि कुछ अतिमहत्वाकांक्षी नेताओं की बदौलत अमन-चैन बिगाड़ने की घिनौनी साजिश रची जा रही है!

आगरा (अर्जुन रौतेला)। विभिन्नता में एकता का सन्देश देने वाली भारतीय संस्कृति को तार तार करने का काम कोई और नहीं जनता द्वारा चुने गये, अतिमहत्वाकांक्षी सोच के नेता कर रहे हैं।

आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा के मुड़ी चौराहे पर हुई महापंचायत ने आगामी 2024 के लिए बडा सन्देश दिया है, जिस तरह से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जा रही हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि यह किसी फौजी अथवा जाति विशेष की लड़ाई नहीं हैं, इसे तो एक तयशुदा कार्यक्रम के तहत किया गया हैं। इस पोस्ट का क्या मतलब है?

उक्त पंचायत के बाद बघेल समाज के नेताओं राकेश बघेल (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रत्याशी एत्मादपुर विधानसभा), व राम गोपाल बघेल (पूर्व जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, आगरा) ने  भी सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर कर दिया है दोषी जो भी हो उसे सजा मिलनी चाहिये, लेकिन दबाब में आकर किसी निर्दोष को फ़साया जायेगा तो हम भी आन्दोलन व महापंचायत करने को तैयार हैं।

प्रशासन व शासन से अपील करते हुए

राकेश बघेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा ने किया बड़ा ऐलान

राकेश बघेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा लड़ाई किसी जाति विशेष की नहीं है

बात सिर्फ न्याय की है मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए

दोसी कोई बचना नहीं चाहिए और निर्दोष कोई फसना नहीं चाहिए

राकेश बघेल ने आगरा प्रशासन से मांग की है

अगर मामला एक तरफ हुआ तो फिर एत्मादपुर विधानसभा में ओबीसी एससी एसटी के द्वारा होगा बड़ा आंदोलन

इसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा

प्रकरण मुड़ी जहांगीरपुर

मेरी जननी #एत्मादपुर में कभी #जातीय_संघर्ष नही हुआ है ॥ मैं अभी प्रदेश से बाहर हूँ और मुझे पता चला है कि मुढ़ी प्रकरण में जो व्यक्ति(#लक्ष्मीनारायण व उनका बेटा अजय ) #दिल्ली में सबूत के साथ बैठा है उस 76 वर्षीय को जबरन ठाकुर समाज द्वारा #FIR में नाम लिखबाना कहाँ का न्याय है। #क्या_ज़मीन_फ़ौजी_के_नाम_है? #तो_फ़ौजी_वहाँ_क्या_करने_गया_था ॥ #फ़ौजी_ने_बाउंड्री_बाल_को_तोड़_कर_क़ानून_क्यों_हाथ_मेंलिया_तोड़ते_हुये_बाउंड्रीबाल_का_चित्र_भी_है और फ़ौजी को क्या ये अधिकार दे दिये है कि अपने घर से 3 किलॉमीटर दूर लक्ष्मीनारायण के घर में घुसकर उनकी #महिलाओं के साथ मारपीट व छेडकानी करना एवं फरसा मार कर #सर_फाड़ दिया कहाँ का न्याय है ॥ क्या कोई फौजी व फ़ौजी का भाई प्रमोद पुलिस एवं प्रशासन की मौजूदगी में #धमकाते हुये/#जूता_निकाल कर #पिछड़े_दलितों को मारने दौड़ता है?वीडियो और फोटो में साफ देखा जा सकता है कि फौजी #जूता_निकाल कर मारने दौड़ा ॥ वास्तव में फौजी की आड़ में यह पिछड़े/दलितों को प्रताड़ित करने व #जातीय_विद्वेष फैलाने का मकसद नगर आता है ॥ रही बात फ़ौज में जवानो की तो #लक्ष्मीनारायण_जी_के_परिवार_में_भी_4_फ़ौजी_देश_सेवा में रात-दिन बोर्डर पर जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा कर रहे है ॥ एक दिन पहले तहसीलदार द्वारा गठित टीम से पैमाईश ठीक हो चुकी थी फिर उसके बाद #SDM ने सत्ता के दबाव में back date में ठीय्याबंदी का Oder करके ज़मीन को और विवादित कर दिया ॥ ये भी जाँच का विषय है ॥ SDM द्वारा बार बार चेतावनी क्यों दी जा रही है और शाशन प्रशासन को जब ये पता था कि ये पंचायत की जा रही है तब #धारा_144_लगाई लगाई गई लेकिन रातों रात फिर धारा क्यों हटा दी गई ॥अब महापंचायत कर शाशन प्रशासन पर दबाब बना कर #धारा_144_हटवाना निहायती गलत है। 76 वर्षीय बुजुर्ग पूर्व प्रधान श्री लक्ष्मीनारायण का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है जो भी ठाकुर समाज द्वारा बातें बताई जा रही है बातें वह एक पक्षीय है। मैं जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि किसी भी #जातीय_दंगा ना होने पाए अगर ऐसा कुछ होता है तो चुनिंदा ठाकुर समाज के लोग और जिला प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा ॥ सिर्फ सत्ता का नशा और #पिछड़े_दलितों_के_प्रति_घृणित_मानसिकता के कारण बघेल गडरिया समाज को न्याय से दूर रखा जा रहा है। पिछड़े/दलितों को दबाने और उनके प्रति गंदी मानसिकता के कारण ही श्री लक्ष्मीनारायण बघेल को टारगेट किया जा रहा है। आज बघेल के साथ ऐसा हो रहा है,कल कुशवाह,निषाद,शाक्य ,सैनी,यादव,लोधी-राजपूत,जाटव,प्रजापति, खटीक,दिवाकर,बाल्मिक,मुस्लिम आदि समाज के साथ भी इसी तरह का प्रकरण अलग अलग रूपों में होगा ॥ क्या सत्ता के दबाब में एक समाज किसी दूसरे समाज को जैसे चाहे शोषण करेगा?क्या दलित/पिछडो को इस स्थिति में न्याय मिल सकता है?
में ओबीसी/एससी समाज के सभी भाइयों से व सभी संगठनों से निवेदन करता हूँ ॥ सभी संगठन प्रदेश व देश के साथ आएं ॥अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़े और रक्षा करें ॥ यदि प्रशासन द्वारा निर्दोषीयों को प्रताड़ित किया गया तो OBC/SC बहुत जल्द एक बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा ॥ पीड़ित परिवार के साथ पूरा OBC/ SC समाज खड़ा है ॥ और मै भी घोषणा करता हूँ यदि लक्ष्मीनारायण जी को न्याय नहीं मिला तो मैं और मेरी एत्मादपुर की जनता लक्ष्मीनारायण जी के परिवार के साथ तन मन धन के साथ खड़ी है। 🙏

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    भाइयों के बीच विवाद में एक की मौत, बिटोरे में डालकर जलाया

    आगरा/फतेहपुर सीकरी। ग्राम पंचायत दुल्हारा में बीती रात्रि तीन भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट में एक भाई की मौत हो गई। परिवार वालों ने साक्ष्यों को मिटाने के…

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    Leave a Reply