गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख श्री जगदीश भाई ठाको र जी के आदेशानुसार सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख श्री हसमुख भाई देसाई के आग्रह पर सूरत के जाने-माने वकील एवं पटेल समाज के अग्रणी श्री योगेश भाई पटेल को शहर उपप्रमुख पद पर चयन किया गया इस पद के चयन पर सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल की टीम योगेश भाई को खूब-खूब अभिनंदन भेजा है और सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख प्रमुख श्री संतोष पाटील श्री चंद्र किशोर आज की श्री बड़े लाल तिवारी आदित्य शुक्ला समीर भाई मलिक परेश भाई पुजार उपप्रमुख श्री राजेंद्र भाई तिवारी के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने शुभेच्छा और पार्टी को मजबूत करने में अभी तक के योगदान को सराहनीय गिनाते हुए कहा की पार्टी का यह चयन कॉन्गस को नई दिशा की तरफ ले जाएगी टी एन न्यूज़ २४ आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 5 5 4 19
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद