
आज एक सप्ताह से ग्राम पंचायत सिलेटन गंज वासी हैं अंधेरे में रहने को मजबूर ,, गाँव में जैसे ही प्रवेश करेंगे मुख्य सड़क से मिला हुआ ट्रान्सफार्मर जल गया है ,,,,,
इससे करीब 40 से 50 घरों का कनेक्शन है ,, उपभोक्ताओं ( कनेक्शन धारियों ) ने बताया कि लाइन मैंन से लेकर जेई , व् यस डी ओ , को इससे संबंधित शिकायत मौखिक और फोन द्वारा किया गया पर सप्ताह बीत जाने पर भी नानपारा विधुत विभाग के
द्वारा अभी तक कोई सुनवाई नहीं ,,,
बताया जा रहा है मेरे पास एक भी ट्रान्सफार्मर उपलब्ध नही है ,,
जेई संजय कुमार को मौका नहीं है कि ग्रामीणों की इस समस्या का निदान करें ,, इसे घोर लापरवाही नहीँ तो क्या माना जाए ,, एक तरफ योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री की प्रथम प्राथमिकता में शामिल है कि ग्रामीण अंचलों में ट्रान्सफार्मर जल गया को चौबीस घंटों में बदलकर बिजली विभाग रोस्टर के हिसाब से आपूर्ति सुनिश्चित करें ,, पर नानपारा के असवा फीडर की हालत दयनीय स्थिति बद से बदतर है ,, अब देखना यह है खबर चलने के बाद जेई , यस डी ओ , सिलेटन गंज के जले हुए ट्रान्सफार्मर बदलवाने को लेकर ग्रामीण पवन सिंह , सिद्ध नाथ वर्मा , अरविन्द मिश्रा , आदि की समस्या का करेंगे निदान व् लेंगे संज्ञान ,, । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच ,,।





Updated Video