चोर इत्मीनान से दाल उठा ले गए,और शासन,प्रशासन,जनता सोती रही

आजमगढ़ 24 सितंबर 22
जनपद आजमगढ़ के थाना बिलरियागंज कस्बा निवासी तथा उ प्र उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राम जनम गुप्ता के भाई श्री जनम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लाल बिहारी गुप्ता के शिव नगर वार्ड के मेन रोड पर स्थित दुकान का ताला तोड कर गली में रखी गई परी कंपनी की सर्टिक्स तुअर दाल (अरहर की दाल) की करीब पंचानबे से सौ बोरी दाल लगभग 3 लाख रुपया के मूल्य का चोर आज भोर में लगभग 3 बजे खूब इत्मीनान से पिकप दुकान के सामने लगाकर लाद लिए और फरार हो गए, जबकि उस समय पर पुलिस का गस्त रहता है,जबकि आते जाते कुछ लोगो ने देखा कि मॉल लोड हो रहा है परंतु उनको इसका आभास नहीं हो पाया कि यह चोर है वह समझे कि व्यापारी है और अक्सर कस्बा में दिन में भीड़ होने की वजह से रात में या भोर में ही सामानो को उतरवाते या लदवाते है।
जब श्री जनम गुप्ता सुबह दुकान खोलने नीचे आए तो दुकान पहले से ही खुला हुआ देखकर किसी अनहोनी का आभास हो गया और जब बाहर आए तो दुकान से दाल की बोरी कम दिखी क्योंकि कटनी से एक दिन पहले ही दाल आया था,तत्काल इसकी सूचना श्रीजनम गुप्ता ने थाने मे दी,और उपरोक्त सूचना पूरे नगर में आग की तरह फैल गई और जो जहां भी सुना फौरन श्री जनम के दुकान की तरफ दौड़ा चला आया,नगर में सक्रिय व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी अपने ग्रुप में सूचना देकर सभी लोग पहुंच कर घटना की सूचना अपने अपने तरीके लोगों को दिए तथा अपने स्तर से खोज बीन में जुट गए,पुलिस भी मौके पर पहुंच कर कोरम पूरा किया,और अगल बगल सीसी कैमरे की जांच में जुट गई,थानाध्यक्ष महोदय कंधरापुर में रात्रि ड्यूटी में थे उन्हे भी सूचना दी गई और सभी लोग चोर को खोजने में लग गए,अब देखना है कि परिणाम क्या निकलता है व्यापारी की दाल मिलेगी या आपस में ही दाल गलेगी यह तो वक्त बताएगा।परंतु ऐसी दुस्साहस पूर्ण घटना से लोगो को रात का नींद हराम कर दिया है।

रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भाइयों के बीच विवाद में एक की मौत, बिटोरे में डालकर जलाया

    आगरा/फतेहपुर सीकरी। ग्राम पंचायत दुल्हारा में बीती रात्रि तीन भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट में एक भाई की मौत हो गई। परिवार वालों ने साक्ष्यों को मिटाने के…

    अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल

    **अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल**   **आगरा (बरहन), 25 अप्रैल |** उत्तर प्रदेश के जनपद…

    Leave a Reply