सूरत सूरत महानगर पालिका में चल रहे अवैध क्लीनिक जो कि तमाम क्लीनिक ऐसे हैं बिना डिग्री के चलाए जा रहे डॉक्टर कब होगी इनके ऊपर कार्रवाई सूरत महानगरपालिका या आरोग्य विभाग के आला अधिकारी की मिलीभगत से चल रहे अवैध क्लीनिक देखना यह है कि श्याम क्लीनिक के नाम पर जो कि दूसरे की डिग्री पर चलाए जा रहे श्याम क्लीनिक एक साकी गांव दूसरा भेसतान आवास के बगल में ऐसे तमाम क्लीनिक है जो कि फोकस डॉक्टर दूसरे की डिग्री लेकर चला रहे हैं और अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं क्या सूरत महानगरपालिका ऐसे ही डॉक्टरों की देखरेख करेगी या इनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी खबरों का सिलसिला जारी जवाब का इंतजार बाकी
खबरें और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9429811491
8160372245
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद