श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर विभिन्न गुरुद्वारा मे अनेक आयोजन

आगरा ( अर्जुन रौतेला)। सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी जिनका प्रकाश पर्व देश विदेश मे आज (8 नवम्बर)को मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य मे सुबह मुख्य आयोजन केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे गुरुद्वारा माईथान पर प्रातः 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक मनाया जाएगा, जिसमे मुख्य रूप से भाई निर्मल सिंह खालसा हजूरी रागी गुरुद्वारा शीश गंज दिल्ली के अतिरिक्त भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था, ज्ञानी ओंकार सिंह जी, भाई बृजेंद्र सिंह, भाई मेजर सिंह और बीबी रानी सिंह अपने जत्थे के साथ कीर्तन करके संगत को निहाल करेंगी।

यह जानकारी समन्वयक बंटी ग्रोवर ने दी।
प्रधान कंवलदीप सिंह ने सभी गुरु नानक नाम लेवा संगत से भाग लेने की अपील की।
दूसरी तरफ गुरुद्वारा गुरु के ताल पर भी कीर्तन दरबार का आयोजन होगा।


साथ ही सम्पूर्ण गुरुद्वारा परिसर मनोहारी विद्युत सज्जा द्वारा सजाया जाएगा। रात 8.30 के लगभग प्रदूषण रहित आतिशबाजी की जायेगी जिसमे सैकड़ों की संख्या मे आइटम होंगे। उस वक्त का आकाश रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाएगा।


इस अवसर पर श्री गुरु नानक देव जी की चरण पादुका के संगत को दर्शन करवाए जाएंगे।


संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने सभी को इसमें भाग लेने की अपील की है।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    लोखंडी पुरुष स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर गुजरात के सूरत शहर लिंबायत विधानसभा में पदयात्रा का हुआ आयोजन

    दिनांक: 16/11/2025 सुरत गुजरात   *सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लिंबायत विधानसभा में पदयात्रा का आयोजन*   भारत सरकार द्वारा गुजरात के पनोता पुत्र और अखंड…

    बिहार चुनाव में N D A की भव्य जीतके दूसरे दिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी गुजरात प्रदेश के सूरत जिला की ली खास मुलाकात

    १६/११/२०२५ सूरत गुजरात   *सूरत – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सूरत और नर्मदा ज़िले के दौरे पर* बिहार चुनाव में N D A की भव्य जीतके दूसरे दिन…

    Leave a Reply