सूरत शहर के डिंडोली विस्तार के माता शंख भरी देवी मंदिर के पास चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में आज पहुंचे उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज के लोक लाडले प्रमुख श्री राजाराम मिश्रा जी जिनका विस्तार के लोगों ने माला फूल पहनाकर बड़े ही उत्साह से इनका स्वागत किया इनके साथ मंच पर दिखे श्री मनोज भाई शुक्ला श्री अरुण भाई मिश्रा जी श्री महेंद्र तिवारी श्री शंकर भाई श्री गुलजारीलाल उपाध्याय जी श्री राजेश मिश्रा श्री संजय भाई पांडे श्री मनोज भाई मिश्रा श्री विजय पांडे श्री देवेंद्र दुबे जो की महाकाल ग्रुप चलाते हैं इन्हीं के साथ इनके सभी सदस्य गणों के साथ-साथ भूतपूर्व नगरसेवक श्री एजुंद्र दूबे जी मंच पर उपस्थित रहे और काफी समय तक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते रहे। टी एन न्यूज़ 24 आवाज़ जुर्म खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879 855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद