लाडला परिवार ने गोशाला में गो माता के लिए लगाये गो छप्पन भोग
Agra:– श्याम लाडला परिवार सेवा समिति रजि० आगरा द्वारा चतुर्थ वार्षिक उत्सव एवं खाटू याम जी भजन संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवसीय श्री श्याम लाडला अमृत गोशाला पर गौ सेवा मे मुख्य आकर्षक गो छप्पन भोग आगरा के श्याम जगत में पहली बार श्याम प्रेमियों को गो छप्पन भोग के दर्शन किए जिसमें सभी प्रकार की सब्जी फल चोखर खल हरा चारा नमक गुड दाल की चुनी एवं अनेक प्रकार की गो को खिलाने वाली सामग्री लगाई गई ।
समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गोशाला में एक परिक्रमा लगाने से गिरिराज धरण की परिक्रमा लगाने से भी कई गुना अधिक फल गोशाला में परिक्रमा लगाने से मिलता है साथ ही महाकाल की भव्य झांकी का भी आयोजन किया गया सभी ने गो माता का पूजन कर सभी गो माता की आरती कर गो परिक्रमा लगायी गई उसी उपरांत सभी ने गो छप्पन भोग के दर्शन कर तत्पश्चात सभी ग माता को गौ छप्पन भोग खिलाकर पुण्य की भागीदारी बने आयोजन में नीरज गुप्ता प्रिंस जैन शुभम गोयल विष्णु खंडेलवाल विनय अग्रवाल सोनेन्द्र चौहान जीतू प्रजापति राके जपूत संतोष गुप्ता निर्मल गोयल कुशाग्र बंसल आदि काफी संख्या में समिति ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़