।। कोसी कलां ।।
हाइवे पर खड़े डग्गेमार वाहन कभी भी बन सकते है बड़े हादसे का सबब।
कोसी बाई पास एवं बस स्टैण्ड से विभिन्न मार्गों पर खुलेआम दौड़ रहे डग्गेमार वाहनों से हादसे की आंशका बनी हुई है। ये वाहन सवारियों की जान जोखिम में डाल कर वाहनों में ले जाते है।
ये वाहन सड़कों पर बेधड़क दौड़ते दिख जाएंगे पर इन्हें रोकने टोकने वाले न तो पुलिस के अधिकारी है और ही परिवहन प्रशासनिक अधिकारी। ईको, ऑटो आदि वाहन रोडवेज के समानान्तर सेवा देते है डग्गेमार वाहनों ने कोसी, मथुरा, आगरा, पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली, डीग-कामां, भरतपुर सहित अन्य मार्गों पर रोडवेज के समानान्तर परिवहन सेवा का जाल स्थापित कर दिया है इसके चलते सवारियों से मन मुताबिक किराया वसूला जा रहा है।
डग्गेमार वाहनों के बढ़ने से कोसी कलां बाई पास पर जाम की स्थिति पूर्ण रूप से बनी रहती है और एक बड़ा हादसा होने का भय लोगों बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज बस स्टैण्ड के भीतर वाहन खड़े कर सवारियां बिठाते है।
रोडवेज कर्मी ऐतराज करते है तो उनसे झगड़ा करते है जबकि जिन मार्गों से ये डग्गेमार वाहन निकलते है वहां पुलिस प्रशासनिक के कई ऑफिस, चौकी भी पड़ते है लेकिन इनको रोकने की जहमत न तो पुलिस ही उठाती है और न ही कोई अधिकारी। ईको गाड़ियों में क्षमता से अधिक सवारियां बिठा कर दौड़ते है जिसको लेकर रास्ते में भी कोई न कोई दुर्घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं।
अब देखना यह होगा कि इस तरह से चल रहे अवैध रूप से डग्गेमार वाहनों पर संबंधित अधिकारी, पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करते हैं।
रिपोर्ट – विष्णु कुमार ।चै
नल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो.न. 8279987958
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद