
।। कोसी कलां ।।
बजरंग विधा मंदिर में हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता, छात्राओं ने लिया बढ़चढ़ कर लिया भाग।
बजरंग विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोसी कलां (मथुरा) में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता कोसी कलां के शालीमार रोड पर स्थित नरसी विलेज में कराई गई , जिसमें विजयी छात्राओं का सम्मान विद्यालय के प्रबंधक लोकेंद्र पाराशर द्वारा विद्यालय प्रांगण में किया गया।
सम्मान समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक लोकेंद्र पाराशर के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय में सम्मान समारोह के दौरान प्रथम पुरस्कार कक्षा 10th की छात्रा रितु, 9th गीता, 8th प्रिया, 7th सीमा, 6th कीर्ति, द्वितीय पुरस्कार में कक्षा 10th सोनिया, 9th कोमल, 8th उमा, 7th भावना, 6th मानवी, तृतीय पुरस्कार कक्षा 10th शबनम, 9th रानी, 8th प्रिया, यादव 7th अंजू, 6th शीतल, छात्राओं को सम्मान दिया गया ।
सम्मान समारोह में मौजूद सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए। प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाएं उजागर होती हैं । सम्मान समारोह के दौरान राजेश कुमार, अनुज जैन, दिलीप कुमार,धन सिंह, हरिओम, प्रतिमा,जया पाराशर एवं विद्यालय के समस्त बच्चों के साथ अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो.न. – 8279987958

Updated Video