जमीनी विवाद को हंगामा, मौके SDM एत्मादपुर
आगरा :– थाना खंदौली के नगला चंदन स्थित जलेसर रोड की बेशकीमती जमीन पर शव को लेकर दो पक्ष आमने-सामने खड़े हैं, वही थाना इलाकाई पुलिस मौके पर समझाने बुझाने का पूरा प्रयत्न कर रही है लेकिन दोनों पक्षों में कोई भी मानने को तैयार नही है।
जिसमें प्रथम पक्ष बनी सिंह (उम्र 50 वर्ष लगभग) की आज लम्बी बिमारी के चलते मृत्यु हो गयी, जिसका शव उसके परिजन अपनी पेतृक जमीन पर अन्तिम संस्कार के लिए ले गये।
लेकिन वहाँ मौजूद पप्पू के हिस्से की जमीन खरीदने वाले भीकम सिंह ने शव का अन्तिम संस्कार होने से रोक दिया, जिसे लेकर दोनो पक्ष आमने-सामने आ गये, पुलिस को सूचना भेज दी गयी, जिस पर थाने आया पुलिस-प्रशासन दोनो पक्षों को समझाने का प्रयत्न करता रहा, लेकिन दोनो पक्षों का मामला नही बना तो तहसीलदार एत्मादपुर को मौके पर बुलाकर सही निर्णय लेने तक दोनो पक्ष बैठें हुए हैं।
इस पूरे विवाद के पीछे लगभग 22 साल पूर्व हुए बैनामा में कुर्राबंदी नहीं होना बताया गया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि तहसील एत्मादपुर में हजारों की संख्या मामले लंबित पड़े हैं, जो कहीं न कहीं क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने अथवा आपसी विवाद बढ़ाने के लिए काफी है।
क्या वजह रहती है जो जमीनो के मामले में इतना ढीला रवैया अपनाया जाता है, अभी कुछ समय पूर्व भी थाना खन्दोली में जमीनी बटवारे को लेकर दो लोगों के बीच के झगड़े ने जातीय रूप ले लिया था, आखिर आम जनता को कब मिलेगा समय से न्याय?
एत्मादपुर तहसीलदार से फोन के माध्यम से वार्ता की गई तो उन्होंने अपने आप को किसी बैठक में होने की बात कही, वही क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर ने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी अनहोनी के लिए वहां पर मुस्तैद कर दिया गया है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़