- सुरत शहर की खासियत है जिस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में सूरत शहर कांग्रेस सेवादल प्रचार और प्रसार में लगती है उस उम्मीदवार की विजय फाइनल होती है इससे पहले इसी विधानसभा सीट से मनीष भाई गिलिट वाला उम्मीदवारी किए थे और कांग्रेस सेवा दल इन के प्रचार में दिन-रात मेहनत करते हुए इन्हें विजय हासिल करवाया आज इसी विधानसभा के उम्मीदवार श्री असलम भाई साइकिल वाला के प्रचार में सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल और इंचार्ज महामंत्री श्री चंद्र किशोर जी राठी की टीम द्वारा बैंड बाजे के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं अब देखने की बात है यहां की जनता कांग्रेस के फेवर में कितना मतदान करती है टी एन न्यूज़ 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 55419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद