बहराइच * एकल शिक्षा अभियान देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर रुपईडीहा में तीन दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण आज से शुभारंभ * मनोज त्रिपाठी ,

बहराइच (20 नवंबर) , भारत नेपाल सीमावर्ती स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर रुपईडीहा में एकल शिक्षा अभियान संस्था की ओर से तीन दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ आज किया गया।

 

आयोजित प्रशिक्षण शिविर में एकल अभियान अंचल बहराइच के संयुक्त संघ नानपारा , जगननाथ पुर , रुपईडीहा के लगभग 50 नवीन चयनित आचार्यो को संस्थान की ओर से संचालित शिक्षण पद्धत्ति के बारे में संगठन के उच्च व्याख्याताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें समाज व राष्ट्र के नव निर्माण संबंधित दायित्वों का बोध भी कराया जाएगा। आयोजित आचार्य प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय समाजसेवी शिक्षाविद , आचार्य समेत तमाम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

एकल विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए वन क्षेत्राधिकारी चरदा हेमंत मणि ने कहा कि , ग्रामीणांचल में बसने वाले बालक , बालिकाओं को एकल विद्यालय के माध्यम से गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है यह सराहनीय कार्य है वन क्षेत्राधिकारी ने आवाहन करते हुए कहा कि , ग्रामीण प्रतिभावों को समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी बनाने हेतु एकल विद्यालय संगठन का समाज के लोगों को बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए ताकि ग्रामीण बालक बालिकाओं के प्रतिभा में निखार आ सके और वे राष्ट्र के नव निर्माण में सहभागी बन सके।

 

एकल विद्यालय संच संरक्षक प्राचार्य बृज नरेश श्रीवास्तव ने एकल विद्यालय के कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि , प्रशिक्षित आचार्य ग्रामीण बच्चों को उनके आवासीय स्थल के निकट केंद्र का संचालन कर समसामयिक शिक्षा देकर उन्हें राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बना रहे हैं इसमे सभी लोगों को बढ़चढ़कर सहभाग करना चाहिए।

समाजसेवी प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव ने आगंतुक आचार्य , अथितियों का स्वागत करते हुए एकल विद्यालय अभियान में हर संभव सहभाग के लिए आश्वस्त किया।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पत्रकार धीरेन्द्र शर्मा ने किया।

प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव ने अथितियों को चित्र देकर स्वागत किया।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एकल विद्यालय योजना प्रमुख श्रीनिवास , संच अध्यक्ष संतोष अग्रवाल , आरोगय समिति अध्यक्ष उमा शंकर , संच उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल , एकल विद्यालय योजनकार्य अर्जुन प्रसाद , बुद्ध सागर , निखिल जी , जिला संगठन मंत्री दिनेश जी , समाजसेवी राजा बाबू गौस्वामी , रमाकांत तिवारी , शेर सिंह , कमल मदेसिया , प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

 

समापन अवसर पर उपस्थित लोंगो ने समूचे सीमावर्ती इलाके से अवैध नशा कारोबार को खत्म करने का सामुहिक संकल्प लिया।मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN न्यूज़ 24 बहराइच , 08081466787

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply