सिकंदरा में मनाया बाबा नीम करौरी महाराज का जन्ममहोत्सव, विधायक फतेहपुर सीकरी चौधरी बाबूलाल ने किया शुभारंभ।
आगरा संवाददाता। गुरुवार को सिकंदरा के नेशनल हाईवे गुरुद्वारे के सामने पर स्थित हनुमंत धाम मंदिर पर विधी-विधान से पूजा अर्चना कर बाबा नीम करौरी महाराज का जन्मदिन मनाया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।आयोजन वरिष्ठ पत्रकार राज ठाकुर व अशोक कुमार पुंडीरऔर धर्मेंद्र सिकरवार
द्वारा कराया गया ।भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में फतेहपुर सीकरी के विधायक बाबूलाल चौधरी ने आयोजन का शुभारंभ किया।भंडारे के आयोजन को लेकर सभी भक्तों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। क्योंकि भक्तों का विश्वास है कि जो भक्त बाबा के जन्म महोत्सव और भंडारे के आयोजन में शामिल होते है। बाबा नीम करौरी महाराज उनकी हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं।इस आयोजन में बुलट अड्डा के निदेशक मनोज जादौन,राज ठाकुर,अशोक कुमार पुंडीर,धर्मेंद्र सिकरवार,कुनाल ठाकुर,अनिल तौमर,मनु राठौर,वी पी तौमर,वी पी चौहान,सुमन माथुर,हर्ष कुमार,बॉबी सिंह,अनिल मिश्रा,करन,पिन्टू आदि लोग शामिल रहे।
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद