बहराइच * नानपारा चीनी मिल में ई – टेंडरिंग में घोर अनियमितता *

* बहराइच * नानपारा चीनी मिल में ई – टेंडरिंग में घोर अनियमितता *
जिले में स्थित नानपारा का श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड में अभी सप्ताह पूर्व ड्रायल हाउस एवं चीनी गोदाम के कार्य करवाने हेतु इस वर्ष के ई – टेंडरिंग के माध्यम से निविदा कार्यदायी संस्थाओं से मांगी गई और शर्तों के व्यवस्थानुसार टेंडर पड़े , जिसमें एल 1 – एसोशिएट ट्रेडर्स का रेट 48.4700,एल 2 – अली अहमद का रेट 49.9715, एल – 3 सददीक अजीज का रेट 51.0350 आया,, अब एल -2 का ठेकेदार से चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक , मुख्य अभियंता, व पर्चेज इंचार्ज, मुख्य लेखा अधिकारी की मिलीभगत से नियमों व शर्तों को ताक पर रखकर L – 2 के ठेकेदार से उपरोक्त कार्यों को करवाने हेतु निगोशिएशन की कार्यवाही की जा रही है जबकि एल -1 टेंडर कर्त्ता को ई – टेंडरिंग का पात्र शुचिता व् नियम के तहत चीनी मिल के इस कार्य को मिलना चाहिए इस गंभीर विषय को उच्च अधिकारियों द्वारा इस गम्भीर प्रकरण की सत्यता की जानकारी लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करें जिससे ई – टेंडरिंग का महत्व रहे नही तो जैसे पूर्व वर्षो में कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगता रहा है जांचोपरांत सब सच्चाई उजागर हो जायेगा ,, सहृदय जिला अधिकारी संज्ञान लेते हुए इसकी जाँच करवाए जिससे चीनी मिल नानपारा को घाटे से उबारने में मदद् मिल सके चीनी मिल के हितों में संज्ञान कार्यवाही आवश्यक है ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    सांसद राजकुमार चाहर ने राणा सांगा की मूर्ति लगवाने का किया ऐलान

    राणा सांगा पर गरमाई राजनीति के बीच सांसद व भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट के सामने मेवाड़ के प्रतापी राजा राणा…

    बहराइच * पुलिस द्वारा अवैध निर्मित असलहों के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार *मनोज त्रिपाठी.

    पुलिस ने पकड़ा अवैध निर्मित ,अर्ध निर्मित असलहो के बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त बहराइच पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा अपराध एंव अपराधियो की रोकथाम के क्रम…

    Leave a Reply