बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने का समर्थन व गढ़ नगरपालिका से टोल प्लाजा बाहर करने का विरोध जोरो पर हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के सबसे बड़े गांव बहादुरगढ़ को जनहित में ब्लॉक कार्यालय बनाये जाने की मांग वर्सो से समाज सेवी पंकज लोधी द्वारा की जा रही है। जिसका संस्तुति प्रस्ताव तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा शासन को उपलब्ध करा दिया गया था परंतु अभी तक घोषणा नही हो पायी।बहादुरगढ़ छेत्र की जनता को गढ़ब्लोक में 25 से30 किलोमीटर की दूरी तय करके आना पड़ता जिससे धन व समय की बर्बादी होती है। इस मांग को को जनप्रतिनिधियों ने भी कई बार प्रयास के बाद भी पूरी नही करा पाए।चुनाव में कुछ ही समय बाकी रहने पर एक बार फिर से समाज सेवी पंकज लीधी ने गांव गांव जाकर जनता के साथ मिल कर बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने की आवाज उठा आंदोलन सुरू किया।एवं इसी के साथ बिना मनको के गढ़ नगर पालिका में टोल प्लाजा लगा हुआ है। जिसको गढ़ नगर पालिका से बाहर करने को लेकर भी समाज सेवी पंकज लोधी ने गांव गांव जाकर जाग्रति अभियान चलाया हुआ है। जिसको लेकर बहादुरगढ़ छेत्र के सेहल गांव में ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में समस्त गांव ने पंकज लोधी द्वारा जनहित में की गई।बहादुरगढ़ को ब्लॉक वनाने की मांग का समर्थन किया गया एवं जनहित में गढ़ नगर पालिका में लगे टोल प्लाजा विरोध कर गढ़ से बाहर करने का समर्थन कर मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मांग पूरी करने की मांग की गईइस मौके पर एडवोकेट प्रेमचंद अकेला गजेंद्रउमेश लोधी एडवोकेट दिनेश जितेंद्र बाबूराम मोहित कैलास विपिन ओमकुमार विक्रम फतेहसिंग फूलकुमार दुसियांत जगत सिंह जोगेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग रहे।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद