केएस पब्लिक इंटर कॉलेज ने दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए दी विदाई
ओमशिव धनगर व इच्छा उपाध्याय बनी मिस्टर एव्ं मिस केएस पब्लिक इंटर कॉलेज
नहीं थम रहे थे मिस केएस पब्लिक इंटर कॉलेज चुनी गई छात्रा के आँशू
आगरा। कुसुम पेट्रोल पंप के सामने नंदलालपुर, हाथरस रोड पर स्थित केएस पब्लिक इंटर कॉलेज में आज बदला- बदला माहौल नजर आया, रोजाना जहाँ जय हिंद बोलने के साथ शुरुआत होती थी, वहाँ आज गुड मॉर्निंग, नमस्ते, शुभ प्रभात करते नजर आये, जब बदलते परिवेश को नजदीक से समझा तब ज्ञात हुआ कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामना संदेश के साथ ही, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, काव्य पाठ, अंताक्षरी के साथ ही डांस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने जमकर पसीना बहाया।
केएस पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश उर्फ संजय सर ने बोर्ड परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, सभी छात्रों से कहा कि इस समय दिमाग पर नियंत्रण करते हुए बिना किसी दबाब के, की गयी मेहनत आपका भविष्य निर्धारित करेगी।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार ने “क्विज़ कंप्टिशन” के द्वारा वर्ष 2022-23 के मिस्टर एव्ं मिस केएस पब्लिक इंटर कॉलेज का चयन किया, जिसमें दसवीं कक्षा की छात्रा इच्छा उपाध्याय ने “मिस केएस पब्लिक इंटर कॉलेज” का खिताब जीतने के बाद खुशी के आँशू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे, तो वहीं ओमशिव धनगर ने “मिस्टर केएस पब्लिक इंटर कॉलेज” का खिताब अपने नाम किया।
प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने सभी छात्रों को परीक्षाओं में सफल होने का मूल मंत्र “कठिन परिश्रम व दृण इच्छा शक्ति” देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थियों को स्वयं से यह जानना अति आवश्यक है कि मैं जितनी मेहनत कर रहा हूँ, वह सफलता पाने के लिए काफी है!
यदि विद्यार्थियों का आत्मबल कमजोर है तो निश्चित ही अभ्यास के माध्यम से आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन मिस पूजा तोमर ने किया, तो व्यवस्था की कमान सतेंद्र स्वरूप, हरिश्चंद्र, विधाराम सविता, लुकेश कुमार, विनीत कुमार, शीतल, पूजा, रागिनी, रीना आदि ने संभाली।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद