आगरा कॉलेज, आगरा
प्रकाशनार्थ
आगरा कॉलेज के कैडेट्स का आरडी परेड में शानदार प्रदर्शन
किसी भी एनसीसी कैडेट का सपना होता है कर्तव्य पथ पर चलना और 1 यू पी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के 8 कैडेट्स का चयन इस बार गड़तन्त्र दिवस परेड के लिए हुआ, जिसमे आगरा कॉलेज एनसीसी एयर विंग के 3 कैडेट भी सम्मिलित है। कैडेट दीपक सिंह, कैडेट यशवीर सिंह और कैडेट बिपिन यादव गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चयनित हुए। कैडेट बिपिन यादव के गार्ड ऑफ ऑनर के प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजपाल माननीय आनंदी बेन पटेल जी ने गवर्नर गोल्ड मेडल फॉर बेस्ट एसडी इन गौर्ड ऑफ ऑनर से सम्मनित किया। इस शानदार प्रदर्शन ने बाक़ी के कैडेट्स का जोश आसमान पर पहुँचा दिया है ।
अपने कॉलेज के छात्रों की इस शानदार सफलता को देख कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला और कॉलेज के एनसीसी आर्मी विंग के अधिकारी कैo अमित अग्रवाल, महिला विंग की लेफ्टिनेंट डॉ रीता निगम, एयर विंग के सीटीओ नीतेश शर्मा ने हर्ष जताया और अपने कॉलेज के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रो अमित अग्रवाल
मीडिया समन्वयक
आगरा कॉलेज, आगरा
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद