बहराइच * नानपारा शिवालय बाग मंदिर प्रांगण में आयोजित गया नशा उन्मूलन कार्यक्रम * मनोज त्रिपाठी.

नानपारा परिक्षेत्र स्थित पौराणिक पांडवकालीन शिवालय बाग मंदिर परिसर स्थित नव निर्मित जलाशय व व्यायामशाला के लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधायक कुंवर अरूण वीर सिंह ने कहा कि , मानव जीवन मे जल का बहुत महत्व है बिना जल के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है उन्होंने कहा कि , जल संकट को दूर करने के लिए और पेय जल की सर्वत्र उपलब्धता के लिए सभी लोग जल संचयन में सहयोग करें तथा स्वास्थ्य रहने के लिए नियमित योग व्यायाम करें। भाजपा सरकार जल संचयन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध है।
पूर्व विधायक ने कहा कि ,नशा मानवजीवन के पतन का कारण है। दिग्भ्रमित नव जवान नशा का उपभोग कर अपने और परिवार तथा समाज के पतन का कारण बन रहा है इस पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाना परम आवश्यक है और इस पुनीत कार्य मे वे पूरे मनोयोग से सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि , बहराइच जिला पंचायत जल संचयन के लिए सरोवर व तालाब , झील के रख रखाव का कार्य प्रमुखता से कर रहा है नानपारा परिक्षेत्र में भी जलाशय , सरोवर का निर्माण प्रभावी ढंग से कराया जाएगा , जिसमें पैसे की कमी नही आने दी जायेगी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वामी विष्णुदेवाचार्य जी महाराज ने नशा उन्मूलन महाअभियान में पूर्ण सहयोग का आवाहन किया तथा गौ संरक्षण के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात तय की और लोगों का आवाहन किया कि वे गौ संरक्षण के लिए पूरे मनोयोग से सहयोग करें तभी गौ संवर्धन सम्भव है।

आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट जिलाध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) ने नशा को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि , अबतक आकर सैंकड़ो तरुण नवजवान बर्बाद हो चुके हैं इसपर प्रभावी नियंत्रण न पाया गया तो हालात भयावह होंगे।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शिवपूजन सिंह ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त शिवालय बाग महन्त वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया

समापन अवसर पर नव निर्मित जलाशय का लोकार्पण मुख्य अतिथि ने वैदिक विधिविधान से पूजन अर्चन कर फीता काटकर किया।

ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सादिक़ हुसैन व स्थानीय प्रधान जाबिर ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी शिक्षक नेता राहुल पांडेय , प्रधान संगठन ब्लॉक संयोजक चंद्र प्रकाश मिश्र , समाजसेवी राज त्रिपाठी , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह , समाजसेवी पंकज जायसवाल , प्रधान गण सरोज सिंह , सलमान खान , बेचेलाल जायसवाल , कुद्दुस अली , पंकज जी , संजय जी , ज्ञानेंद्र सिंह , समरजीत सिंह , एम०पी सिंह , पिंटू गुप्ता , ग्राम प्रधान अतुल सिंह समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर मंदिर परिसर पर अवैध नशा कारोबार उपभोग , उत्पाद व विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध का सामूहिक संकल्प लिया तथा महन्त वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता कुवँर अरूण सिंह को शॉल पहनकर स्वागत किया। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 80 81 46 67 57 .

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    किसान की सिंचाई की गूल , अधिकारी गए भूल :– SSS

    आगरा:– किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए किसानों की सिंचाई की गूलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने तथा अभिलेखों में दर्ज गूलों को निकलवाने के…

    एत्मादपुर में KCS MUSIC COMPANY की एल्बम DIL YE MERA हुई लॉन्च

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। जनपद के एत्मादपुर में बरहन रोड़ पर स्थित द आरवी पैलेस में केसीएस म्यूजिक कंपनी द्वारा दिल ये मेरा एल्बम का म्यूज़िक वीडियो लॉंच हुआ। गाने…

    Leave a Reply