आगरा में सशक्त पीली सेना की अध्यक्षा शबाना खंडेलवाल ने अपनी सेना के साथ थाना हरी पर्वत पहुंचकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ तहरीर दी।

आगरा। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में सशक्त पीली सेना की अध्यक्षा शबाना खंडेलवाल ने अपनी सेना के साथ थाना हरी पर्वत पहुंचकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ तहरीर दी

नरसिंह नंद के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है, कि ऐसे मानसिक रोगियों की जगह तो पागल खाने या फिर जेल होनी चाहिए।

श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि विषैले सांप को कितना भी दूध पिलाओ, वह मौका मिलते ही आपको डस लेगा। नरसिंहनंद ने आज अपनी मां की कोख को गाली दी है।


हम उससे पूछना चाहते हैं कि क्या तेरी मां बहन को भी तूने ऐसा करते हुए देखा है?

साथ ही उन्होने कहा कि नरसिंहनंद ने हिंदुस्तान की समस्त महिलाओं के अस्तित्व पर उंगली उठाई है, वह चाहे किसी भी पार्टी की हो उस नरसिंगा नंद जैसे राक्षस को जन्म देकर उसकी मां ने अपनी कोक शर्मिंदा किया। उसने देश की तमाम उन महिला हस्तियों के अस्तित्व पर प्रहार किया है, जिनके मार्गदर्शन में महिलाएं काम करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती हैं। जैसे कि महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत आयरन लेडी इंदिरा गांधी, प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, सुषमा स्वराज, सोनिया गांधी, मीरा कुमार, डिंपल यादव, ममता बनर्जी, स्मृति ईरानी, आनंदी पटेल, प्रियंका गांधी, उत्तराखंड की गवर्नर बेबी रानी मौर्य, महमूदा मुफ्ती सईद, राबड़ी देवी, मायावती जैसी महान हस्तियों को जिनका लोहा हिंदुस्तान ही नहीं देश विदेशों में भी माना जाता है। ऐसी महान हस्तियों को जिन को सलाम करना चाहिए उसने हिंदुस्तान की तमाम महिलाओं के दामन को तार-तार किया है, जिसको हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर करेंगे।

 

भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्रीओं से आह्वान करते हुए कहा कि यह बात महिलाओं के मान सम्मान की है और ऐसे राक्षस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें और इसे जेल की सलाखों के पीछे भेजे।

जो अपराध उसने किया है अभद्र टिप्पणी वह धारा 354 और 153a के तहत उस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

पीली सेना ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि उस ढोंगी बाबा को जेल भेजा जाए। इसी के तहत आज 2 सितम्बर 2021 दिन गुरुवार को थाना हरी पर्वत में यति नरसिंह नंद के खिलाफ तहरीर दी है।

पीली सेना में पहुंची महिलाओं के नाम रुखसाना बेगम, अनीता जैन, अनिता कुशवाहा, तनु खान, रोशनी बेगम, निखत परवीन, साहिल संगीता, जुबेदा खान, कमलेश सिंह, नीतू राजपूत, गीता कुमारी, मंजू देवी, विमलेश सिंह, मनीष राजपूत, अबरार कुरेशी, सद्दाम कुरेशी, मीरा सिंह, नुसरत बेगम, नेहा, आरती कुमारी आदि सम्मिलित रहे।

रिपोर्ट – सचिन राजावत TN न्यूज़ 24 आगरा

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    आगरा।एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 700 किलो बिजली के तारों के साथ चोर गिरफ्तार ..

    एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 700 किलो बिजली के तारों के साथ चोर गिरफ्तार ।   आगरा। थाना एत्मादपुर पुलिस ने बीती रात बिजली के तार चोरी करने वाले…

    भारत के कपड़ा उद्योग और सूरत के सिंथेटिक कपड़ा बाजार के अमेरिकी टैरिफ की चुनौतियां का करना पड़ेगा सामना श्री चंपालाल बोधरा

    भारत के कपड़ा उद्योग और सूरत के सिंथेटिक्स कपड़ा बाज़ार को अमेरिकी टैरिफ़ की चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना :- चम्पालाल बोथरा —————————- कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT)के टेक्सटाइल…

    Leave a Reply