बहराइच * नशा मुक्त समाज बनाने का लिया गया सामूहिक संकल्प * मनोज त्रिपाठी ,

बहराजच 12 मार्च , देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज (रामपुर) रुपईडीहा में 15 मार्च को प्रस्तावित विधिक जागरूकता शिविर आयोजन समन्वय के संबंध में बैठक का आयोजन कर समूचे परिक्षेत्र से नशामुक्त समाज बनाने का सामुहिक संकल्प लिया गया नशा उन्मूलन चौपाल का भी आयोजन किया गया।

देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में आयोजित नशा उन्मूलन चौपाल को संबोधित करते हुए तहसीलदार नानपारा (सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है इस पर पूर्ण विराम तभी संभव है जब समाज के जागरूक लोग जन जागरण अभियान चलाकर आमजन को नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में अवगत कराएं।

तहसीलदार ने आवाहन करते हुए कहा कि , समाज मे नशाखोरी के बढ़ रहे प्रचलन को समाप्त करने के लिए सब लोग अवैध नशा कारोबारियों को चिन्हित कर प्रशासन को अवगत कराएं साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलाए ।
तहसीलदार ने कहा कि , आगामी 15 मार्च को कॉलेज में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक चौपाल का आयोजन प्रस्तावित है जिसमे विकास विभाग , कृषि विज्ञान केंद्र , उद्यान विभाग व कृषि विभाग के लोग सहभाग कर जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाएंगे।

सहकारिता आधारित खेती को समसामयिक बताते हुए उन्होंने कहा कि , इससे कृषि उत्पादन भी बढ़ेगा और खेती , पशुपालन तथा बाग वानी लाभप्रद हो सकेगा।

विद्यालय प्रबंधक रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष बहराइच (अवध) क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि , तराई इलाकों में बढ़ रहा नशा प्रचलन घातक एवं भयावह है इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए समाज के जागरूक लोगों के सहयोग से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पत्रकार धीरेंद्र शर्मा ने किया।

किसान परिषद महामंत्री प्राचार्य शिव पूजन सिंह ने किसान सम्मान निधि योजना में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने का प्रस्ताव रखा।

आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव , समाजसेवी राज त्रिपाठी , एकल विद्यालय अभियान संचालक अर्जुन प्रसाद , निखिल कुमार , माध्यमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव , प्रगतिशील कृषक बद्री सिंह , समाजसेवी शिवराज सिंह , सरफराज , स्थानीय कृषक दुर्गेश वर्मा , प्रवक्ता रमाकांत तिवारी , किसान नेता जगदीश सहित स्थानीय समाजसेवी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर सीमावर्ती परिक्षेत्र से अवैध नशा कारोबार को समाप्त करने का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ 8081466787.

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में स्वच्छता के जन आंदोलन को मनाने का आह्वान के अंतर्गत सूरत महानगर पालिका

    १४/१०/२०२५ सुरत महानगर पालिका   भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधीजी की जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में पूरे भारत में स्वच्छता के जन आंदोलन को मनाने का…

    स्वर्गीय श्री लोखंडी पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी कि १५० वी जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ पहुंचे केवड़िया नर्मदा गुजरात

    १३/११/२०२५सूरत गुजरात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ अपने दोनों डिप्टी सी एम श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक जी के साथ 12 नवंबर को गुजरात…

    Leave a Reply