*संदिग्ध परिस्थितियों में 8 वर्षीय नाबालिक का मिला शव*
दिनांक 23.03.2023 को समय लगभग रात्रि 8:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा अगैय्या के परसा में एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 08 वर्ष का है शव गेहूं के एक खेत में बरामद हुआ है ,नानपारा पुलिस तत्काल आनन – फानन में मौके पर पहुँच कर देखा कि किशुन वर्मा के जिगर का टुकड़े की बेखौफ हत्यारे ने बेरहमी पूर्ण तरीके से मार कर हत्या कर दी गई है ——
मृतक नाबालिक के सिर एवं गले पर चोट के निशान पाए गए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लेते हुए घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया , इस दर्दनाक घटना की सूचना……..
पर तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉo पवित्र मोहन त्रिपाठी,व तेज तर्रार पुलिस उपाधीक्षक नानपारा राहुल पांडे नानपारा कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ के साथ मय पुलिस बल के मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया तथा शव को कब्जे में लेकर* परिजनों से तहरीर प्राप्त कर,पंचायत नामा की कार्रवाई करते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ,
*घटना के त्वरित अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पुलिस टीमें गठित की गई है जल्द ही मासूम नाबालिक की हत्या का पर्दाफाश होगा और हत्यारे पकड़े जाएंगे। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787 ,आवाज जुर्म के खिलाफ,।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।