
- थाना नवाबगंज के जलालपुर ग्राम का रहने वाला पवन कुमार 30 वर्ष पुत्र राकेश कुमार का गांव के 8 किलोमीटर दूर बड़गांवा गांव थाना नानपारा में बाग के एक पेड़ के शाखा में फंदे से लटकता हुआ लाश मिला है , जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई इसकी पुलिस को सूचना दी गई सूचना प्राप्त होते हीं तत्काल घटनास्थल पर नानपारा कोतवाल हेमंत गौड पुलिस बल के साथ पहुंचे और मृतक का पहचान करवाते हुए माता-पिता को बुलाया गया परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि रविवार रात हमारा बेटा पवन कुमार कहीं चला गया था आज सुबह उसका यहाँ पर मृत शव मिला है तथा मृतक के माता ने हत्या की आशंका जताई है कोतवाली में तहरीर दी गई. पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है नानपारा पुलिस सक्रिय हो गई है । मनोज त्रिपाठी 8081466787,





Updated Video