
बहराइच, जिले के ग्राम पंचायत उर्रा में शुक्रवार को पति अपनी ही पत्नी के लिए हैवान बन गया। पति ने पत्नी की पिटाई कर गला दबा दिया। मौत होने के बाद घर के सामने नाले में शव को गाड़ दिया सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक शराब सेवन के बाद युवक ने वारदात को अंजाम दिया है,
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप का शुक्रवार रात को पत्नी शर्मा देवी (32) से विवाद हुआ। विवाद के दौरान पति और पत्नी में जमकर विवाद हुआ। पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत होने पर पति उसे उठाकर घर के बाहर ले गया इसके बाद घर के सामने बने नाले में शव को गाड़ दिया, सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी,
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अरविंद मिश्रा, दीवान आशीष वर्मा समेत अन्य मौके पर पहुंचे पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि पति पत्नी व पारिवारिक विवाद के और शराब के नशे में पति ने इस बेखौफ वारदात को अंजाम दिया है गांव के लोगों के मुताबिक पति रात में शराब पीने के बाद विवाद किया। जिसके बाद पति ने पत्नी की गला दबा दी और उसे नाली में मिट्टी से दबा दिया पर पैर को मिट्टी में पूर्ण रूप से नही पाट पाया ग्रामीणों ने जब आज सुबह यह देखा,
**बारिश होने पर दिखा शव का पैर**
प्रदीप ने पत्नी की रात में हत्या कर शव को नाले में गाड़ दिया तब तक किसी को जानकारी नहीं हुई लेकिन शनिवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई बारिश के चलते मिट्टी जब हटा, तब महिला के दबे होने की जानकारी हुई इस पर गाँव के लोग एकत्रित हुए,,मौके से पति फरार हो गया है । मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787,





Updated Video