कमल की महक ने सम्मोहित किया माहौल,आखिरकार खिलकर ही रहेगा कमल
केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह चौहान ने चेयरमैन राकेश बघेल के समर्थन में मांगे वोट
राज्य में सरकार अपनी प्रदेश में सरकार अपनी सांसद अपने विधायक अपने चेयरमैन भी होगा अपना, स्वाभाविक सी बात है विकास तो 3 गुना होगा ही
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव जोरों पर है तो वही प्रत्याशी अपने दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं ।
केंद्र सरकार के सख्त आदेश अनुसार चौमुखी विकास को लेकर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी चौथे पर विकास को तीव्र गति देने के लिए अपने निकाय चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को भी निर्देशित कर दिया है कि कहीं पर भी कोई भी क्षेत्र विकास बिना रहे चौतरफा विकास शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था सुरक्षा एवं स्वच्छता बिजली पानी सड़क , नाली एवं पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रहे ।
इन्हीं सभी विकासशील मुद्दों को लेकर प्रत्याशी मैदान में है ।
तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एत्मादपुर चेयरमैन राकेश बघेल का भी जलजला क्षेत्र में देखने को मिल रहा है ।
सर्व समाज के चाहिता राकेश बघेल के समर्थन में जनता रोड पर है और उनके साथ में लगातार सहयोग भी देती नजर आ रही है ।
क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि चेयरमैन को विकास करते हुए हमने देखा है ।
जब सत्ता में सरकार नहीं थी उस समय कितना विकास तो यहां पर अब यहां 3 इंजन की सरकार बनने जा रही है ।
एत्मादपुर में 3 इंजन की सरकार बन कर ही रहेगी ।
चेयरमैन प्रत्याशी राकेश बघेल लगातार जनसंपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं जनसंपर्क एवं एत्मादपुर नगर के सर्व समाज के मतदाता राकेश बघेल के समर्थन में जगह-जगह राकेश बघेल की जीत के चर्चे एवं स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
आज भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी राकेश बघेल ने मोहल्ला सत्ता बघेलान द्वारकापुरम कॉलोनी एवं कार्यालय से लेकर बाजार का जनसंपर्क भ्रमण किया ।
नगर वासियों के साथ साथ व्यापारी वर्ग का भी अच्छा रुझान चेयरमैन राकेश बघेल के समर्थन में दिख रहा है ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़