(नाहिद अली आगरा) *गोल्डन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित हुए विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज*
*फतेहाबाद रोड स्थित डबल ट्री बाय हिल्टन में हुआ समारोह का आयोजन*
आगरा : महोब्बत के शहर की सरजमीं पर देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों का सम्मान हुआ। मौका था मन की उड़ान संस्था द्वारा शहर में आयोजित हुए गोल्डन अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी का। देश में कला, शिक्षा, विज्ञान, चिकित्सा, रंगमंच, अधिवक्ता, ज्योतिष, व्यापारी, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके व्यक्तित्व को शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में विधिक एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल एवं आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
राजेन्द्र पैंसिया ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का दीप प्रवज्लन मुख्य अतिथि विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय राजयमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल, जिला पंचायत सदस्य बबिता चौहान, इंटरनेशनल फैशन डिजायनर पूजा मोटवानी, समाजसेवी पूरन डावर, पूनम सचदेवा, जितेंद्र चौहान, रावी इवेंट के प्रबंध निर्देशक मनीष अग्रवाल, ब्लास्टर ग्रुप की निदेशक चंचल गुप्ता एडवोकेट और पवन चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में नए भारत मे युवाओ की सहभागिता विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया।
समारोह में आगरा के अलावा दिल्ली, मुंबई, जयपुर, नॉएडा, ऋषिकेश, नजीबाबाद, संम्भल आदि शहरो के पुरुष्कार प्राप्त करने वाले के व्यक्तियो की जीवन के संघर्ष की कहानी भी दर्शको के बीच दिखाई गयी।
मन की उड़ान संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट चंचल गुप्ता ने बताया कि अपने दम पर अपने क्षेत्रो में जिन्होंने देश में अपनी अलग पहचान बनायीं है और समाज के प्रति अच्छा कार्य कर रहे है। ऐसे व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है
रावी इवेंट के प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने बताया कि हर चयनित व्यक्तित्व की अपनी अलग संघर्ष की कहानी है समाज का हर व्यक्ति इनसे प्रेरणा ले सके, तभी ये कार्यक्रम सफल आयोजन कहलायेगा। प्रतिभाओ के सम्मान के लिए बना ये मंच निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरित करेगा।
मंच संचालन अमित सूरी ने किया।
इस अवसर पर संदीप काला, नितिन गोयल, अमिता शर्मा, सोनी सिंह, सचिन मल्होत्रा, गजेंद्र सिंह, मनीष राय, सुशील ठकराल, नेहा एंजिल आदि मौजूद रहे।
बॉक्स
*नयी कार्यकारणी ने ली पद की शपथ*
कार्यक्रम में मन की उड़ान संस्था के नए पदाधिकारियो में अध्यक्ष पद पर चंचल गुप्ता एडवोकेट, सचिव पद पर वंदना पटोलिया, कोषाध्यक्ष पद पर कविता राजवानी, उपाध्यक्ष पद पर स्मिता राघव और सह सचिव पद पर रीना पवार को शपथ ग्रहण करायी गयी।
*यह बने गोल्डन अचीवर*
आगरा से साइबर एक्सपर्ट्स रक्षित टंडन,
ज्योतिष विज्ञानं के क्षेत्र में ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा
और टेरो कार्ड रीडर हरमीत कौर, महिला उघमी संगती बंसल और नीरा कालरा थापर,
कला के क्षेत्र में रंजीत सामा और ललित राजौरा,
अधिवक्ता के क्षेत्र में नम्रता मिश्रा, पाक कला विशेषक में अंशुल कंवर,
युवा उद्यमी यश गुवालानी, आयुष गर्ग, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. संगीता कुमार, समाजसेवा के क्षेत्र में सुनीता सिंह और ईभा गर्ग,
चिकित्सक के क्षेत्र में डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. सुनीता मल्होत्रा, डॉ. स्मिता राघव, डॉ. सुनील सिंह,
व्यवसाय के क्षेत्र में टी. एन. अग्रवाल
ऋषिकेश से रियल स्टेट के क्षेत्र में विशाल कक्कड़, दिल्ली से समाजसेविका लहर सेठी, योगिता भयाना, संभल से चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. शिखा अग्रवाल और फिरोजाबाद से प्रत्युष अग्रवाल, नजीबाबाद से व्यापार के क्षेत्र में चंचल अरोरा को सम्मानित किया गया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद