*आज का पंचांग*
*दिनांक – 22 मई 2023*
*दिन – सोमवार*
*विक्रम संवत – 2080
*शक संवत – 1945*
*अयन – उत्तरायण*
*ऋतु – ग्रीष्म ऋतु*
*मास – ज्येष्ठ*
*पक्ष – शुक्ल*
*तिथि – तृतीया रात्रि 11:18 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*नक्षत्र – मृगशिरा सुबह 10:37 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
*योग – धृति शाम 04:34 तक तत्पश्चात शूल*
*राहुकाल – सुबह 07:00 से सुबह 08:42 तक*
*सूर्योदय – 05:19*
*सूर्यास्त – 18:52*
_*स्थानीय समयानुसार अभिजीत मुहूर्त, राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..*_
*दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
*व्रत पर्व विवरण – रम्भा तृतीया*
*विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*किसीको मिर्गी की तकलीफ हो तो*
*किसीको मिर्गी की तकलीफ है तो २ चम्मच प्याज का रस पिलाकर ऊपर से आधा चम्मच भुना हुआ जीरा खिला दो। मिर्गी की बीमारी में ५ – १० दिन में लाभ होगा।*
*क्रोध आये तो*
*क्रोध दूर करने का एक सरल प्रयोग भी है :*
*‘क्रोध आये तो मुट्ठियाँ बंद कर लो। दोनों हाथों की मुट्टियाँ ऐसे बंद करें कि नखों के दबाव से हथेलियाँ दबें। इससे क्रोध दूर होने में मदद मिलेगी।*
*वास्तु शास्त्र*
*बर्तन*
*कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।
*भूत प्रेत मैली विद्या*
*रोज सुबह नहाकर सूर्य भगवान को जल देकर ही कुछ खाएं पियें।*
*४ बार गायत्री मंत्र बोल कर सूर्य को जल देनेवाले पर भूत प्रेत मैली विद्या असर नहीं करती।*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद