आगरा:– वैष्णो सेवा समिति की ओर से द्वितीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप)का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के
बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रशिक्षण शिविर( समर कैंप)आवश्यक है #जो बच्चे असहाय हैं उनको संस्था की तरफ से निशुल्क सिखाया जा रहा है
आज वैष्णो सेवा समिति के द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ टीसी चंद्रा इंटर कॉलेज तेज नगर स्कूल कमला नगर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि में रहे समाजसेवी निशा सिंघल जी एवं क्षत्रीय स्वर्ण समाज की प्रदेशअध्यक्ष ललितेश वर्मा जी एवं टीसी चंद्रा स्कूल के प्रिंसिपल करतार सिंह जी वैष्णो सेवा समिति की संस्थापक बबीता गोयल( अध्यक्ष) समिति के वरिष्ठ मीना गर्गजी एवंसभी पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन करके समर कैंप प्रारंभ किया आज बच्चों के लिए सामाजिक संस्था द्वारा प्रशिक्षण शिविर के महत्व पर अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त हुआ आज जरूरत है बच्चों को मल्टीटैलेंट होने की अधिकार हम सभी माता-पिता अपने बच्चों की एकेडमिक स्थल पर ही ध्यान देते हैं और फिर वही अच्छा करने के लिए भी प्रेरित करते हैं किंतु अत्यधिक दबाव देना शायद अनुचित है आज के समय में अन्य बहुत सारे क्षेत्र में बच्चे बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर अपने परिवार समाज और देश को गौरवान्वित कर अपना नाम रोशन कर सकते हैं अतःबच्चों की रुचि अनुसार उनको उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए जिससे प्रत्येक बच्चा अपनी क्षमता अनुसार कुछ अच्छा कर अपना नेम फेम प्राप्त कर सके और बच्चों के साथ महिलाओं ने भी सीखने का हुनर जागृत किया
आज वैष्णो सेवा समिति ने बहुत ही भव्य विशाल ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें लगभग 450 बच्चों ने अलग-अलग कलाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया
जैसे कि मेहंदी, बच्चों का डांस, महिलाओं का डांस ,स्केटिंग ,जूडो कराटे ,क्रिकेट ,सिलाई बैडमिंटन, कुकिंग,,कैलीग्राफी ,ढोलक ,मंडाला आर्ट, ड्रॉइंग ,साड़ी ड्रेपिंग, फाउंटेन ,,ब्यूटीशियन, हेयर स्टाइल
जिसमें सभी पदाधिकारियों का पूरा सहयोग रहा
लवी गोयल, निधि अग्रवाल , रजनी बत्रा,शिल्पी गर्ग, श्वेता शर्मा, ममता अग्रवाल,संदेश अग्रवाल,, बबीता शर्मा, रेनू मित्तल, अंजुल गुप्ता ,श्रुति अग्रवाल एवं समस्त वैष्णो सेवा समिति के समस्त महिलाओं का पूरा सहयोग रहा सभी बहनों की बहुत आभारी हूं जो सभी बहनों ने और #टीसी चंद्रा के प्रिंसिपल करतार सिंह जी ने हमें अपना पूरा सहयोग दिया वैष्णो सेवा समिति को धन्यवाद देती है ।





Updated Video