
ग्रीष्मकालीन अवकाश में बोस्टन पब्लिक स्कूल में मची धूम
आगरा जिले के यमुना पार में कालिंदी विहार 100 फुटा रोड पर स्थित बोस्टन पब्लिक स्कूल में इन दिनों ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया चल रहा है, जिसमें ताइक्वांडो, आर्ट, सेल्फ डिफेन्स, डांस आदि जैसी कलाओं को निखारने का काम योग्य व प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें डीवी इंस्टिट्यूट ऑफ डांस के कोरियोग्राफर जितेंद्र हंस उर्फ जेटी ड़ासर के माध्यम से नौनिहालों को कमर तोड़ डांस सिखाया जा रहा है। शिविर में ब्लैक बेल्ट धारक नरेंद्र धाकड़ के द्वारा छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा एवं ताईकमांडो सिखाया जा रहा है।
शिविर के तीसरे दिन विद्यालय के प्रबन्धक दिग्विजय सिंह ने प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं के प्रदर्शन को देखकर सरहाना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से शक्तिशाली बनते हैं, साथ ही उनकी प्रातः कालीन दिनचर्या भी विद्यालय की तरह निश्चित बनी रहती है।





Updated Video