किरावली: आगरा उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर करवट ली है। शनिवार की सुबह किरावली अछनेरा फतेहपुर सीकरी समेत आसपास के इलाकों में बादलों का असर दिखा। सुबह करीब 5 बजे के बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। कई इलाकों में छिटपुट बारिश का असर देखने को मिला। बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत दी। दरअसल, शुक्रवार को दिन भर कड़ी धूप के कारण तापमान में वृद्धि हुई थी। शनिवार की बारिश ने तापमान को एक बार फिर नियंत्रण में ला दिया है। किरावली आगरा उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की बारिश और हवाओं का असर दिखने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश और हवाओं के कारण तापमान में कमी आ सकती है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद