
रुपैईडिहा नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ 0 उमाशंकर वैश्य के साथ – साथ 15 वार्ड मेंबरों ने पद की शपथ ली , शपथ ग्रहण समारोह में सांसद अक्षयबर लाल गोंड , नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, अध्यक्ष जिला कोऑपरेटिव बैंक घनश्याम सिंह , नवाबगंज के प्रमुख जय प्रकाश सिंह आदि जन प्रतिनिधियों क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत किया , विनायक मैरिज हाल स्थित सिंघानिया मार्केट में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में अपार खुशी देखने को मिली । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787,।





Updated Video