
बहराइच जिला अंतर्गत नानपारा विधानसभा का ग्राम पंचायत सिलेटनगंज की मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है कई बार शासन- प्रशासन से ग्राम वासियों द्वारा इसके निर्माण की मांग कई बार की गई एक बार अभी 3 माह पूर्व स्थानांतरित जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र देकर सड़क निर्माण करवाने की मांग की गई थी उन्होंने आश्वासन भी दिया था परंतु आज तक परिणाम शून्य रहा है । आज कई सैकड़ों की तादात में इन ग्रामवासियों ने अपने गाँव के मुख्य सड़क पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए अपने विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा से मांग की है कि चीनी मिल से लेकर सिलेटनगंज की गड्ढों में तब्दील हो गई सड़क का निर्माण कराया जाए नहीं तो हम लोगों द्वारा पुनः बाध्य होकर इस सड़क के निर्माण हेतु तहसील नानपारा में धरना प्रदर्शन करते हुए आमरण अनशन किया जाएगा । अब देखना यह है कि क्या ग्रामीणों की इस महत्वपूर्ण समस्या की निदान पर जिम्मेदारानों की नजर पड़ेगी या नहीं । इस धरना प्रदर्शन में ठाकुर पवन सिंह, अजय मिश्रा, राम निवास, मुबारक अली, जाहिद अली, राजकिशोर जायसवाल, सिद्धनाथ वर्मा , जलालुद्दीन , हनीफ अंसारी, ईजराइल नाई, मुन्ना लाल गुप्ता , राम मूरत लोधी , लेंगड़ दर्जी आदि मौके कई सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।





Updated Video