
सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री हसमुख भाई पटेल के नेतृत्व में पार्टी ने लीगल सेल का गठन किया है इस लीगल सेल में गरीब परिवार जनों को मुफ्त में कानूनी सलाह उपलब्ध कराने की योजना बनाई है इस लीगल सेल में सूरत के जाने-माने वकील जमीर भाई शेख बलवंत भाई सुरती अजय भाई गोंडलिया लोगों को मुफ्त में कानूनी सलाह उपलब्ध कराने की योजना बनाई है इसी को ध्यान में रखते हुए आज कांग्रेस कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें पार्टी के काफी पदाधिकारी तथा आम जनता उपस्थित रहे अब देखते हैं कितना कारगर यह लीगल सेल शहर के लोगों के लिए काम करता है टी एन न्यूज़ 24 रिपोटर राजेंद्र तिवारी सूरत





Updated Video