महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के ग्रीष्मकालीन शिविर में सर्व समाज की 350 बेटियाँ हुईं आत्मनिर्भर*

*महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के ग्रीष्मकालीन शिविर में सर्व समाज की 350 बेटियाँ हुईं आत्मनिर्भर*

*महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मंडी में निम्न मध्यम वर्ग की बेटियों को एक महीने दिया गया सिलाई, मेहंदी, हस्तशिल्प के साथ ब्यूटीशियन का निशुल्क प्रशिक्षण*

आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा लोहा मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में हर वर्ष की तरह नारी सशक्तीकरण और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से श्रीमती निधि अग्रवाल के नेतृत्व में ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया गया।
शिविर में जाति-धर्म से ऊपर उठकर सर्व समाज के निम्न मध्यम वर्ग की 350 बेटियों को एक माह तक मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन और हस्तशिल्प का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।
गुरुवार को शिविर के समापन पर बेटियों ने शिविर में सीखे गए ज्ञान का व्यवहारिक प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। निर्णायक मंडल में शामिल समारोह की गणमान्य अतिथि सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और एसआर हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. सुधा बंसल तथा वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर क्षमा चतुर्वेदी ने अपने हुनर का सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली बेटियों को चयनित कर मंच पर उपहार देकर सम्मानित किया।
महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा सभी बेटियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रशिक्षण प्रदान करने वाली शिक्षक कोमल, मोहिनी, पूजा और निधि कुमारी को भी समिति द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन सेवा समिति लोहा मंडी के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ, फाउंडर-महासचिव और पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन वीडी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, राम रतन मित्तल, महावीर मंगल चावल वाले, मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), शिविर संयोजक निधि अग्रवाल, रश्मि गुप्ता, गिरीश चंद गुप्ता, विनोद गोयल धागे वाले, सौरभ सलिल गोयल, विष्णु दयाल बंसल, फूलचंद बंसल, मुन्ना लाल बंसल, ओम प्रकाश गोयल एडवोकेट, सुरेंद्र मित्तल, दिवाकर गुप्ता, दीपक अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल और कवि कुमार ललित प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
समारोह का संचालन समाजसेवी श्रीमती उषा बंसल ने किया। मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार

      होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार 44,000 पदों पर भर्ती की जाएगी शासन को भेजी गई भर्ती की नियमावली कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया…

    Leave a Reply