
भगवान टॉकीज से रामबाग एनएच 19 पर लगा डिस्टेंस बोर्ड यात्रियों को कर रहा है भ्रमित
भगवान टॉकीज ब रामबाग के बीच हाईवे nh19 पर लगा आवागमन बोर्ड यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बन गया है जिसे यात्रियों को सफल करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है बीते कुछ महीनों में यह बहुत टूट चुका है लेकिन प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही जिसके एक हिस्से मेंअलीगढ़ और दूसरे हिस्से में 349 ही लिखा हुआ नजर आ रहा है बाकी सब गायब है





Updated Video