नरकीय जिंदगी जी रहे जनमानस, बगल में गंगाजल

 

गंदगी और पीने के पानी की समस्या के कारण नारकीय जीवन जी रहे नगर निगम के वार्ड 24 मोहनपुरा के निकासी।

आगरा :– नगर निगम के वार्ड 24 मोहनपुरा वाल्मीकि बस्ती में गंदगी के कारण लोग काफी परेशान हैं पीड़ितों का आरोप है कि बस्ती के अंदर काफी गंदगी पसरी रहती है लेकिन इसके बावजूद भी कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने के लिए नहीं आता है ।

वहीं क्षेत्रीय महिलाओं का कहना है कि उनके यहां पीने के पानी की भारी किल्लत है लोग खरीद करके पीने का पानी पीते हैं पास ही में ईदगाह कॉलोनी में गंगाजल की पाइपलाइन मौजूद है लेकिन उस लाइन से वाल्मिक समाज के लोगों को गंगाजल पीने के लिए नहीं मिल रहा है ।

पीड़ितों का आरोप यह भी है कि उनके द्वारा पूर्व में पार्षद रहे राजेंद्र माहौर को कई बार पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया लेकिन उनके द्वारा कुशवाहा समाज में तो पीने का पानी गंगाजल उपलब्ध कराया गया मगर वाल्मीकि समाज में गंगाजल नहीं दिया गया ।

 

इतना ही नहीं पीड़ितों का आरोप है कि जब भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से पीने के पानी और सफाई की शिकायत की जाती है तो वह उन्हें वोट नहीं देने का हवाला देते हुए काम कराने से मना कर देते हैं पीड़ितों का आरोप है कि वह राजनीतिक द्वेषता का शिकार हो रहे हैं ।

 

वहीं क्षेत्रीय निवासी और पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके सिकंदर सिंह वाल्मीकि ने आगरा छावनी से विधायक डॉक्टर सर्वेश पर तो वाल्मीकि विरोधी होने का आरोप लगाते हुए बाल्मिक बस्तियों में विकास नहीं कराने का आरोपी लगा दिया

 

हालांकि आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच नारकीय हालात मैं रहने को मजबूर है मोहनपुरा

के निवासी।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    वाह रे समाज : 3 बच्चियों को छोड़ भतीजे के साथ भागी औरत

    अर्जुन रौतेला संवादाता ( छतरपुर)।  कहते हैं इश्क अंधा होता है इश्क के खुमार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है छतरपुर से…

    दबंग शिक्षक की शर्मनाक हरकत से पूरे शिक्षक समाज को किया कलंकित

    संवाददाता अर्जुन रौतेला। विद्यालय को सभ्य समाज का दर्पण कहा जाता है, लेकिन जब दर्पण ही सही को सही नहीं दिखाएगा तो क्या होगा इस समाज का? बड़ा सवाल आखिर…

    Leave a Reply